कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
ऋषिकेश,कारगिल विजयदिवस के अवसर पर गुमानीवाला शहीद स्मारक पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने शहीद विकास गुरूंग स्मारक स्थल पहुँचकर शहीद की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।इस मौके पर विभिन्न संगठनों से जुड़े समाजसेवी विनोद जुगलान ने शहीद विकास गुरूंंग के जीवन पथ पर प्रकाश डाला ।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीर सपूतों की भूमि रही है। कारगिल युद्व में भी उत्तराखंड के अनेकों वीर सपूतों ने अपने शोर्य की गाथाएं लिखी।उनके अमर बलिदान को सदैव याद रखा जायेगा।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में खड़क माफ जिला पँचायत क्षेत्र के जिला पँचायत सदस्य संजीव चौहान, समाज सेवी मानवेन्द्र कण्डारी,नालन्दा शिक्षण संस्थान प्रमुख महावीर उपाध्याय,,गुमानीवाला के उप प्रधान राजेश व्यास, रंजीत थापा, पूर्व सैनिक अर्जुन थापा,जगमोहन सिंह रावत, धर्म सिंह क्षेत्री,जुगल क्षेत्री,वीरेंद्र सजवाण आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।