वनक्षेत्राधिकारी आरपीएस नेगी सम्मानित

वनक्षेत्राधिकारी आरपीएस नेगी सम्मानित

ऋषिकेश-देहरादून वन प्रभाग के ऋषिकेश वन क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र पाल सिंह नेगी द्वारा वन विभाग में उनकी 35 वर्षीय सफल सेवाओं का 31जुलाई 2020 को कार्यकाल पूरा हो रहा है।उन्होंने अपने कार्यकाल में न केवल उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुए अपनी कर्मठता और लगनशीलता के साथ वन विभाग की कर्तव्यनिष्ठा के साथ सेवा की,बल्कि वनक्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों सहित वन्य जीवों से किसानों को हो रही दिक्कतों को जनसंपर्क के माध्यम से उच्चाधिकारियों तक पहुंचा कर कार्ययोजना तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।नतीजन वर्षो से वन्यजीवों द्वारा किसानों को रही दिक्कतों के समाधान के लिए हाथी खाई, सौर ऊर्जा बाड़,वन्यजीव सुरक्षा दीवारें बनाई गईं।इसके अतिरिक्त अकेले ऋषिकेश वन के पाँच किमी की परिधि के अंतर्गत पिछले दो वर्षों में 160 हेक्टेयर भूमि पर एक लाख साठ हजार से अधिक पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा तारबाड़,हाथी खाई खुदान,सुरक्षा दीवार के साथ-साथ नदियों की बाढ़ से पौधों की सुरक्षा हेतु तार जाल भरवाए गये।ऋषिकेश के भरतविहार में गुलदार की आमद रोकने को वाइल्ड लाइफ फार्म प्रोटेक्टर रिपेलेर उपकरण लगाए गए।उनकी सेवा निवृत्ति से पूर्व नमामि गंगे जिला क्रियान्वयन समिति के सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान एवं वर्तमान वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एमएस रावत द्वारा संयुक्त रूप से पुष्पगुच्छ एवं सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक भेंटकरते हुए अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एमएस रावत ने कहा कि निवर्तमान वनक्षेत्राधिकारी श्री नेगी जी के दीर्घ कालिक अनुभवों से कम समय में काफी कुछ सीखने का अवसर मिला है।वे मृदुभाषी लेकिन अनुशासनप्रिय और सरल स्वभाव के अधिकारी हैं उनके अनुभवों का लाभ पर्यावरण संरक्षण के हित में स्थानीय लोगों को भी लेते रहना चाहिए। मौके पर वीरभद्र बीट के वनबीट अधिकारी राजेश बहुगुणा,वनआरक्षी सुनील कुमार, रोटरी सेंट्रल ऋषिकेश के चार्टेड प्रेजिडेंट दीपक तायल, प्रेसिडेंट हितेंद्र पँवार,विकास गर्ग,अमृतम जुगलान,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: