चेकिंग के दौरान 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
ऋषिकेश-तीर्थ नगरी को शराब मुक्त बनाने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी है।अभियान के तहत पुलिस की टीमें लगातार शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।अवैध शराब की बिक्री वाले स्थान पर दबिश देने के साथ साथ शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत गठित टीम द्वारा
नर्सरी रोड, रूसा फार्म, श्यामपुर के पास चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोका तो उसके पास एक सफेद कैन में 20 लीटर कच्ची शराब रामद हुई।अभियुक्त की पहचान
विनोद थापा पुत्र राजबहादुर थापा निवासी नर्सरी रोड रूसा फार्म गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में हुई है।अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।