लॉकडाउन में पुलिस की सख्ती से घरों में कैद रहे लोग ,बाजारों में पसरा सन्नाटा

लॉकडाउन में पुलिस की सख्ती से घरों में कैद रहे लोग ,बाजारों में पसरा सन्नाटा

ऋषिकेश-अतंर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिला। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी प्रकार की दुकानें बंद रही। नगर के लोगों ने भी जारी गाइडलाइन का पालन किया। बिना काम के अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों के ऊपर पुलिस ने सख्ती दिखाई। बिना मास्क के घूमते पाए गए लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। नगर में लॉकडाउन पूर्णतः सफल रहा। लोग भी घर से निकलने के लिए बचते रहे। जिले में जिस तरह से कोरोना के केस बढ़ रहे उसे कंट्रोल करने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। नगर में लॉकडाउन को सफल बनाने के.लिए पुलिस की टीम पूरी मुस्तेदी के साथ जुटी रही।

योग नगरी ऋषिकेश में लॉकडाउन के दौरान दिशभर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाया। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन ने शनिवार और रविवार को फिर लॉकडाउन घोषित कर दिया है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रखी गई है। इसका असर एक बार फिर से वीकेंड पर देखा गया ।शहर के तमाम बाजार पूरी तरह से बंद रहे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व डीआइजी गढ़वाल अरुण मोहन जोशी ने लाकडाऊन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके अनुपालन के लिए सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी और कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस की विभिन्न टीमें दिनभर डटी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: