व्यापार सभा ने किया मेधावियों का सम्मान

व्यापार सभा ने किया मेधावियों का सम्मान
ऋषिकेश- बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीर्थ नगरी के मेधावी बच्चों को आज व्यापार सभा के तत्वावधान में सम्मानित किया गया।
शुक्रवार की दोपहर देहरादून रोड स्थित स्थानीय व्यापार सभा भवन के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर तीर्थ नगरी को गौरवान्वित करने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालड़ा, महामंत्री पदम शर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने प्रदेश में सर्वाधिक 99.6 प्रतिशत अंक लाने वाले सागर गर्ग पुत्र अजय गर्ग सहित विश्रवा तिवारी 96 प्रतिशत, आदि जैन पुत्र अनुज जैन 95.26 प्रतिशत तथा 98 प्रतिशत अंक पाने वाले निमित्त जैन को सम्मानित किया। इस अवसर पर व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालड़ा ने कहा कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती। यह बात बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले तमाम मेधावी छात्र छात्राओं ने एक बार फिर से सच साबित कर दिखाई है। उन्होंने तमााम में मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।इस अवसर पर व्यापार सभा के कोषाध्यक्ष ललित जिंदल , उपाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल , पूर्व अध्यक्ष श्रवण जैन ,पूर्व अध्यक्ष नवल कपूर ,पूर्व अध्यक्ष हर गोपाल अग्रवाल , अश्वनी जिंदल , अजय गर्ग,सुनील अग्रवाल , अतुल जैन ,मनीष सचदेवा , चितरंजन कालड़ा ,अशोक शर्मा , मनोज सेठी , दीपक प्रताप जाटव , ललित सक्सेना , राजेश भट्ट जी आदि लोग उपस्थित रहे।