कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने ग्रामीणों को दी एल ई डी लाइट

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने ग्रामीणों को दी एल ई डी लाइट
ऋषिकेश- ग्रामसभा गुमानीवाला के रूषाफार्म क्षेत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने स्वयं के माध्यम से एलईडी लाइट क्षेत्र वासियों को प्रदान की ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि काफ़ी समय से रूषा फ़ार्म के वार्ड संख्या 11 में बेलवाल गली के मुख्य चौराहे पर खम्बे की लाइट ख़राब थी जिस कारण वहॉं पर अंधेरा बना रहता था और सड़क पर बारिश के रूके पानी से काई जमी होने के कारण अंधेरे में फिसलने का ख़तरा बना रहता था।इस समस्या को लेकर यहॉं के लोगों ने अवगत करवाया। मुख्य आंतरिक चौराहे पर लाइट की ज़रूरत की जरुरत को देखते एल ई डी लाईट देकर समस्या का निस्तारण करा दिया गया है।
इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेन्द्र गुसाँई ने कहा कि आजकल बरसात का मौसम होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में साँप निकल रहे हैं और इस गली में लाइट ना होने के कारण अंधेरे में साँप बिच्छु का भी ख़तरा बना रहता है। एलईडी लाइट रखने से समस्या का निस्तारण संभव हो जाएगा।मौक़े पर कांग्रेस ज़िलामंत्री राजेन्द्र प्रसाद ग़ैरोला,सुशील देव मिश्रा,राजेन्द्र सेमवाल,सोहनलाल नौटियाल,दयाराम रतूड़ी,जसबीर भण्डारी,राजेन्द्र प्रसाद रतूड़ी,देवेन्द्र बैलवाल,मनीष डोभाल,ओमप्रकाश सेमवाल,नरेश चमोली,राम सिंह कैन्तुरा आदि मौजूद थे ।