गिरासू भवन स्वामियों के खिलाफ नगर निगम लेगा एक्शन-अनिता ममगाई

गिरासू भवन स्वामियों के खिलाफ नगर निगम लेगा एक्शन-अनिता ममगाई

गिरासू भवनों एवं दीवारों का निरीक्षण कर महापौर ने दिए नोटिस के आदेश

ऋषिकेश- अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले गिरासू भवनों एवं दीवारों को लेकर नगर निगम प्रशासन सतर्क हो गया है ।इससे पहले कि कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए इसको लेकर निगम प्रशासन की ओर से भवन स्वामियों को नोटिस थमाने शुरू कर दिए हैं।

नगर निगम महापौर अनिता ममगई के नेतृत्व में निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से आज शहरी क्षेत्र के गिरासू भवनों एवं दीवारों का निरीक्षण किया गया। महापौर ने बताया कि बार बार चेतावनी देने के बावजूद इस गिरासू भवनों एवं दीवारों की ओर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।जल्द इनके भवन स्वामियों द्वारा कार्रवाई न की गई तो निगम खुद गिरासु भवनों एवं दीवारों को गिरायेगा और भू स्वामियों से ही इसका हर्जा खर्चा भी वसूल करेगा।महापौर ममगाई के अनुसार मेट्रो सिटी से कदमताल कर रहे ऋषिकेश में अनेकों खंडहर नुमा भवन खड़े हैं। अपनी आयुसीमा के अंतिम पड़ाव में पहुंच चुके इन भवनों के इर्द गिर्द लोग रह रहे हैं। ऐसे में कब कौन सा जर्जर भवन भरभराकर जमींदोज हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में तमाम अधिकारियों को कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैंं।इस दौरान नगर आयुक्त नरेंद्र क्वीरियाल, सहायक अभियंता आनंद मिश्रावाण, जेई तरुण लखेरा, भरत जोशी,पार्षद राजेश दिवाकर, पार्षद लता तिवारी, राजपाल ठाकुर, पवन शर्मा, राजेश कुमार, सुमित चौहान, संजय शर्मा, बाली पाल, सतीश पाल, विनोद पाल, विनोद रतूड़ी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: