पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चरस एवं देसी शराब सहित दबोचे दो युवक

पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चरस एवं देसी शराब सहित दबोचे दो युवक
ऋषिकेश- शराब एवं मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस के हत्थे आज एक युवक 791.94 ग्राम चरस सहित चड़ा है ।अभियुक्त
मनसा देवी तिराहा श्यामपुर ऋषिकेश के पास चेकिंग अभियान के दौरान सफेद रंग की टैक्सी बोलेरो में सवार होकरअवैध चरस ला रहा था।चैकिंग के दौरान पुलिस ने जब वाहन चालक को रोक कर चेक किया तो उसके बगल में बैठे व्यक्ति के पास बैग में अवैध चरस बरामद हुई ।अभियुक्त की पहचान सोहन पाल सिंह पुत्र श्री सूरज सिंह निवासी ग्राम सिमरा पोस्ट भटवाड़ी जिला उत्तरकाशी उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है।
उधर शराबबंदी अभियान के तहत भी पुलिस ने देसी शराब के 25 पव्वों सहित एक युवक को हिरासत में लिया है। अभियुक्त चंद्रभागा पुल पर पुलिस की टीम द्वारा तलाशी अभियान के दौरान धर दबोच लिया गया।उसकी पहचान मारकंडे जायसवाल पुत्र उमेश जयसवाल निवासी वार्ड नंबर 3 चंद्रभागा ऋषिकेश उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि जनपद के पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश अनुसार तीर्थ नगरी को नशा एवं शराब मुक्त बनाए रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत तमाम नाकों पर सघन चेकिंग के साथ-साथ शराब एवं मादक पदार्थों के माफियाओं के संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी जा रही है ।अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को चरस एवं देशी शराब सहित दबोचा गया है जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है ।