जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से ग्रामीण क्षेत्र में गहराई जलभराव की समस्या-जयेंद्र रमोला

जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से ग्रामीण क्षेत्र में गहराई जलभराव की समस्या-जयेंद्र रमोला
ऋषिकेश- मानसून के मौसम की दस्तक के बाद तीर्थ नगर के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें लबालब पानी से भरने लगी है। जलभराव की वजह से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामसभा गुमानीवाला के वार्ड नम्बर 11 में गलियों में रूके बारिश के पानी की निकासी व सड़कों की मरम्मत करवाने को लेकर क्षेत्र वासियों द्वारा लगाई गुहार के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने पीडब्ल्यूडी के एसडीओ अविनाश भारद्वाज से फ़ोन पर समस्या से अवगत करवाया जिस पर उन्होंने तुरंत मौक़े पर विभाग के सुपरवाइज़र को भेजा व सड़क की नाप करवाई । कहा कि ,कल वह स्वयं जेई के साथ मौक़े पर निरीक्षण कर समस्या के समाधान की कोशिश करेंगे। साथ ही जयेन्द्र रमोला के साथ पीड़ितों ने मिलकर लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन प्रेषित कर समस्या से अवगत कराया।ज़िला महासचिव राजेन्द्र गैरोला ने कहा कि बरसात में लगातार ऐसी स्तिथि पूरे क्षेत्र में बनी हुई है लेकिन विधायक और प्रशासन इसकी सुध लेने को तैयार नही हैं।समस्या के शीघ्र निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
मौक़े पर राजेन्द्र सेमवाल,दयाराम रतूड़ी,कुमेर सिंह,मनीष डोभाल,ओमप्रकाश सेमवाल,नरेश चमोली,राम सिंह कैन्तुरा,बलवन्त सिंह,तनबीर सिंह आदि मौजूद थे ।