डाक घर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, भड़के व्यापारी

डाक घर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, भड़के व्यापारी

ऋषिकेश- सरकारी संस्थान ही यदि व्यवस्थाओं पर चोट करने लगे तो उसे क्या कहिगा। ऋषिकेश के सरकारी संस्थानों पर नजर दोड़ाए तो साफ हो जाएगा कि प्रशासनिक व्यवस्थाओं की सबसे ज्यादा धज्जियां इन्हीं सरकारी संस्थानों के बाहर उड़ाई जा रही हैं।फिर चाहे बैंक हो या डाक घर। इनमें पार्किंग की व्यवस्था ना होने की वजह से उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऋषिकेश के मुख्य डाकघर की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने आज नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता के नेतृत्व में पोस्ट मास्टर के माध्यम से पोस्ट मास्टर जनरल को एक ज्ञापन प्रेषित किया ।

ज्ञापन में अवगत कराया गया कि डाकघर ऋषिकेश शहर के व्यस्त मार्ग घाट रोड पर स्थित है जिसमें डाकघर परिसर के अंदर पर्याप्त स्थान पार्किंग हेतु उपलब्ध है किंतु प्रवेश द्वार पर ही चैन लगाकर वाहनों का प्रवेश बाधित किया गया है ।जबकि डाक घर भवन के प्रवेश द्वार पर लगभग 700 वर्ग मीटर खुला स्थान है जिस पर वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग बनाई जा सकती है। ज्ञापन में बताया गया कि डाकघर स्थित शौचालय में स्थानीय व्यापारियों द्वारा प्रयोग किए जाने पर मना जाता है जो कि न्यायालय की अवमानना है। इसके साथ ही डाकघर की गली में घंटों तक रोजाना स्पीड पोस्ट वाहन के खड़े रहने से अवरुद्ध होने वाली यातायात व्यवस्था को लेकर भी ध्यान आकृष्ट कराने के साथ उचित कार्यवाही की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में रामकुमार कश्यप ,सौरभ गर्ग, हर्षित गुप्ता, सुमित बाली आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: