पौधरोपण के साथ उनका संरक्षण बेहद आवश्यक- भगतराम कोठारी

पौधरोपण के साथ उनका संरक्षण बेहद आवश्यक- भगतराम कोठारी
ऋषिकेश- राज्यमंत्री भगतराम कोठारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्यावरण की समस्या से आज समूची दुनिया जूझ रही है। देश के विभिन्न राज्यों के साथ उत्तराखंड में भी विगत कुछ वर्षों में पेड़ों पर चली आरियों के चलते पर्यावरण का संतुलन बिगड़ा है जिसकी वजह से ग्लोबल वार्मिंग की समस्या हर गुजरते वर्ष के साथ-साथ गंभीर होती जा रही है। समय की मांग है कि हर व्यक्ति पौधारोपण के लिए आगे आए और सरकार की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों में अपना सहयोग करें।उक्त विचार राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने हरियाली तीज के अवसर पर आयोजित हुए पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए व्यक्ति किए।
हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने हरियाली तीज के अवसर पर फलदार व औषधीय पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
गुरुवार को गंगा वाटिका, ढालवाला में हिंदू युवा वाहिनी के तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित गन्ना एवं चीनी विकास उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष भगतराम कोठारी ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे पर्यावरण के लिए अत्यंत आवश्यक है। हमें इन्हें रोपण के साथ-साथ संरक्षण का भी संकल्प लेना चाहिए। मौके पर हिंदू युवा वाहिनी गढ़वाल मंडल महासचिव अमन पांडेय, महानगर संयोजक मोहित चौहान, कुलदीप नौटियाल, प्रेरक शर्मा, आयुष, अंकित, अमित, शिवम् धनंजय, शुभम अभिषेक आदि मौजूद थे।