हरियाली तीज पर्व पर महिलाओं में सजने सवरने की रही होड़

हरियाली तीज पर्व पर महिलाओं में सजने सवरने की रही होड़

ऋषिकेश-तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण के बीच हरियाली तीज मनाई गई।बात त्यौहारों से जुड़ी हो तो महिलाएं उसे मनाने का मौका कहां चूकती हैं।चाहे फिर खतरा वैश्विक महामारी का ही क्यूँ न हो।वृहस्पतिवार को भी देवभूमि ऋषिकेश में कुछ यही नजारा दिखाई दिया।हरियाली तीज पर्व पर महिलाओं में परंपरागत तरीके से सजने व संवरने की होड़ लगी रही।हांलाकि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वे पूरा ख्याल रखती नजर आई।पर्व पर महिलाओं ने जहां मेहंदी लगवाई वहीं आइ ब्रो सेट करवाने के अलावा जमकर श्रंगार भी किया। हरियाली तीज आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का उत्सव है।

भगवान शिव एवं माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला यह त्योहार श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। अविवाहित युवतियां मनोवांछित वर की प्राप्ति के लिए इस दिन व्रत रखकर माता पार्वती की पूजा करती हैं। इस दिन हरे वस्त्र, हरी चुनरी, हरा शृंगार, मेहंदी, झूला-झूलने की परंपरा है। इस त्योहार पर हाथों पर मेंहदी लगाना सुख-समद्धि का प्रतीक माना जाता है। माता पार्वती को शृंगार की सामग्री और भगवान शिव को बेल पत्र एवं पीला वस्‍त्र अर्पित किया जाता है।पौराणिक मान्यता की प्रत्येक रस्म शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा बेहद उत्साह के साथ निभाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: