योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का मुख्यमंत्री ने किया औचक निरीक्षण

योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का मुख्यमंत्री ने किया औचक निरीक्षण

ऋषिकेश-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज योग नगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।रेलवे स्टेशन की खूबसूरती से बेहद प्रभावित नजर आये मुख्यमंत्री ने कहा कि इस रेलवे स्टेशन का डिजाइन बेहद डिफरेंट है ।इसके चलते देवभूमि का यह रेलवे स्टेशन देश के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में से एक बनकर उभरा है।उन्होंने नवनिर्मित रेलवे स्टेशन में भगवान शिव की मूर्ति के समीप पौधा भी रोपा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बृहस्पतिवार की सुबह बिना किसी को जानकारी दिए औचक निरीक्षण पर ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंच गए। जहां उन्होंने सभी यहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उनके इस तरह ऋषिकेश अचानक निरीक्षण में पहुंचने से न सिर्फ रेलवे विभाग बल्कि तमाम विभागों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
बृहस्पतिवार की सुबह बिना किसी को जानकारी दिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ऋषिकेश रेलवे स्टेशन औचक निरीक्षण में पहुंच गए। जहां उन्होंने चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान वहां फैली कई तरह की अव्यवस्थाओं पर जमकर नाराजगी भी जताई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में कड़े शब्दों में निर्देशित किया। साथ ही किसी भी तरह की अव्यवस्था के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के संकेत भी दिए।वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सुबह ऋषिकेश पहुंचने और औचक निरीक्षण की सूचना मिलने के बाद से सभी विभागों के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही विभाग के कर्मचारी अपने-अपने विभागो की व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त करने में जुट गए।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निरीक्षण के दौरान कहा कि कर्णप्रयाग रेल पहुंचने से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यह प्रोजेक्ट न सिर्फ राज्य की चारधाम यात्रा सुगम कराएगा, बल्कि समूचे पहाड़ की लाइफ लाईन साबित होगा। इसके अलावा राज्य से पलायन को रोकने, रोजगार बढ़ाने में भी इससे मदद मिलेगी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल, नगर निगम महापौर अनिता ममगाई,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती,वरिष्ठ भाजपा नेता संजय शास्त्री आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: