ऑनलाइन टीचिंग लेकर महाविद्यालय में आयोजित हुई कार्यशाला

ऑनलाइन टीचिंग लेकर महाविद्यालय में आयोजित हुई कार्यशाला
ऋषिकेश-राजकीय महाविद्याल में टीसीएस डिजिटल क्लास रूम के संदर्भ में कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में टीसीएस के लर्निंग अफसर डाक्टर दयाधर दीक्षित ने बताया की अगले सत्र में पठन-पाठन को और सुचारू बनाने हेतु महाविद्यालय को टीसीएस प्लेटफार्म से जोड़ दिया गया है ।महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों की लॉगइन आईडी प्राप्त हो चुकी है तथा छात्र छात्राओं हेतु लगभग 6500 लॉगइन आईडी क्रिएट की जा चुकी है तथा रसायन विज्ञान के स्नातकोत्तर छात्रों का पंजीकरण कर डिजिटल क्लास का प्रारंभ किया जा चुका है ।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुधा भारद्वाज ने बताया की वर्त्तमान परिस्थितियों में ऑनलाइन टीचिंग की और सुदृण बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के अगले चरण में प्राध्यापकों को गूगल मीट पर उक्त संदर्भ में जानकारी दी जाएगी जिससे वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए छात्र छात्राओं को ऑनलाइन अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जा सके ।
उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर गुलशन कुमार ढींगरा ,डॉक्टर राकेश कुमार ,डॉक्टर सत्येंद्र सिंह, डॉक्टर जीसी बेंजवाल ,डॉ हेमंत परमार, डॉ विजेंद्र निगवा ,कल्पना जोशी, डॉ भरत सिंह सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों ने भाग लिया।