शत प्रतिशत रिजल्ट के साथ बोर्ड परीक्षा में एन जी ए ने लहराया सफलता का परचम

शत प्रतिशत रिजल्ट के साथ बोर्ड परीक्षा में एन जी ए ने लहराया सफलता का परचम
ऋषिकेश- सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में निर्मल आश्रम संस्था द्वारा संचालित निर्मल ज्ञान दान अकादमी स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे निर्मल आश्रम की ओर से निर्धन एवं जरूरतमद बच्चों के लिए इस विधालय में निशुल्क शिक्षा दी जा रही है।
शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र खैरी कलाँँ स्थित निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी ने बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत रिजल्ट का रिकॉर्ड इस वर्ष भी कायम रखा।
बुधवार की दोपहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विद्यालय के होनहार छात्र छात्राओं को निर्मल आश्रम के महंत राम सिंह जी महाराज व स्कूल के व्यवस्थापक संत जो सिंह जी महाराज द्वारा सम्मानित किया गया। कक्षा 12 में प्रथम स्थान पर रही तृप्ता आहलूवालिया (93.6%), दूसरे स्थान पर अंशिका बर्थवाल (91.4%) तथा तीसरे स्थान पर रिया तोमर (91%) को आशीर्वाद स्वरूप नकद धनराशि पुरस्कार, उपहार एवं प्रसाद देकर महंत राम सिंह जी महाराज जोध सिंह महाराज द्वारा सम्मानित किया गया। इसी के साथ कक्षा 12वीं में कला विषय में (100%) अंक प्राप्त करने वाले शानू कुमार एवं कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान पाने पर सृष्टि थापा (93.8%) , दूसरे स्थान पर आशीष चौहान (93.6%) एवं तीसरे स्थान पर सुहाना मल्ल (88.2%) को भी आशीर्वाद स्वरूप उपहार एवं प्रसाद देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्री रणबीर सिंह नेगी, प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमृत पाल डंग, श्री सोहन सिंह कैंतूरा, श्री विनोद कुमार बिजलवान, जनरल मैनेजर निर्मल आश्रम नेत्र संस्थान श्री अजय शर्मा, बाबू आत्म प्रकाश , निर्मल आश्रम हास्पिटल के प्रशासनिक अधिकारी स. विक्रमजीत स. करमजीत आदि उपस्थित रहे।