व्यापार सभा मुखर्जी मार्ग के पंकज चावला अध्यक्ष व अनुज जैन महामंत्री बने

व्यापार सभा मुखर्जी मार्ग के पंकज चावला अध्यक्ष व अनुज जैन महामंत्री बने
ऋषिकेश- व्यापारी नेता के रूप में अपनी खास पहचान रखने वाले पंकज चावला को व्यापार सभा मुखर्जी मार्ग के अध्यक्ष पद की बागडोर सौंप दी गई है।जबकि उभरते हुए युवा व्यापारी नेता अनुज जैन को महामंत्री पद का दायित्व सौंपा गया है। उनके मनोनयन पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री ललित मोहन मिश्रा ने खुशी का इजहार किया है। मिश्रा ने आज दोपहर दोनों नव मनोनीत पदाधिकारियों के प्रतिषठानों पर जाकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किए और उम्मीद जताई कि वह व्यापारियों की उम्मीदों के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
बताते चले बीती शांम चुनाव अधिकारी श्रवण जैन व वीरेंद्र धमीर द्वारा तमाम व्यापारियों से सलाह मशवरा करने के बाद दोनों पदाधिकारियों के पक्ष में अपनी एक राय रखने के चलते अध्यक्ष पद पर पंकज चावला व महामंत्री पद पर अनुज जैन के नाम की घोषणा की गई थी।