जिलाधिकारी के निर्देशों पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने किया खादर क्षेत्र का दौरा

जिलाधिकारी के निर्देशों पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने किया खादर क्षेत्र का दौरा
ऋषिकेश-नगर निगम ऋषिकेश के सभागार में मंगलवार को आयोजित जिला गंगा सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक में समिति के अध्यक्ष/जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव द्वारा ग्राम सभा खड़क माफ के खादर क्षेत्र में सौंग नदी द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की सुरक्षा प्रबन्ध हेतु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौका मुआयना कर तटबन्ध बनाने के आदेशों का पालन करते हुए सिंचाई विभाग की टीम बुधवार दोपहर बाद खदरी गाँव पहुँची।इससे पूर्व टीम ने साहब नगर,चक जोगी वाला में एडीएम वित्त वीर सिंह बुधियाल सहित सौंग नदी की बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।टीम में शामिल सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता अनुभव नौटियाल, कनिष्ठ अभियन्ता कुलदीप सिंह ने जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान के साथ खदरी स्थित गैस गोदाम से सौंग नदी संगम क्षेत्र तक का दौरा कर नदी के बहाव और बदलती दिशा सहित नदी क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया।
मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने डेढ़ दशक से प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा तटबन्ध न बनाये जाने पर भी हैरानी व्यक्त की।सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता अनुभव नौटियाल ने कहा कि यद्यपि गंगा जी की सहायक नदियों की बाढ़ से सुरक्षा हेतु विस्तृत प्रस्तावित योजना केंद्र सरकार को प्रेषित की जा चुकी है।लेकिन योजना के बृहद होने के कारण संस्तुति पर देरी से इन्कार नहीं किया जा सकता है।किसानों के खेतों सहित आबादी क्षेत्र की सौंग नदी की बाढ़ से होने वाले खतरों के दृष्टिगत फौरी तौर पर खेतों की ओर फटने वाली नदी की शाखा के समीप एक( स्फर) तबन्ध क्षेत्र बनाकर नदी की शाखा को मुख्य धारा की ओर मोड़ने का कार्य किया जा सकता है।जिससे नदी की बाढ़ से किसानों की भूमि सहित जानमाल के नुकसान से बचा जा सके।इसके अतिरिक्त भी तकनीकी रूप से सुरक्षा के अन्य प्रबन्धों पर विचार किया जा सकता है।इस संदर्भ में कार्य योजना की प्रस्तावित रिपोर्ट बनाकर शीघ्र ही उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी,साथ ही उक्त सन्दर्भ में जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन करते हुए कृत कार्यवाही से उन्हें समिति की अगली पाक्षिक बैठक में अवगत कराया जाएगा।गौरतलब है कि 3 जुलाई को जिला सभागार में हुई बैठक में जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र द्वारा जिलाधिकारी देहरादून को खदरी के खादर क्षेत्र में सौंग नदी की बाढ़ से हो रहे कटाव का मामला उठाते हुए ग्रामीणों की सुरक्षा सहित भूमि संरक्षण की माँग की गई थी जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने बुधवार को विभागीय अधिकारियों को मौके का निरक्षण कर सुरक्षा प्रबन्ध करने के निर्देश दिए थे।