एन डी एस स्कूल के मेधावियों को महंत राम सिंह जी महाराज व संत जौध सिंह जी महाराज ने किया सम्मानित

एन डी एस स्कूल के मेधावियों को महंत राम सिंह जी महाराज व संत जौध सिंह जी महाराज ने किया सम्मानित
ऋषिकेश- निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को विद्यालय के संस्थापक महंत राम सिंह जी महाराज एवं व्यवस्थापक संत जौध सिंह जी महाराज आज सम्मानित किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ललिता कृष्णा स्वामी के कुशल निर्देशन में बारहवीं कक्षा के विज्ञान वर्ग में नितिन द्विवेदी ने 97.2% अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।वाणिज्य वर्ग में यश आनंद 96.4 प्रतिशत अंक लाकर अव्वल रहे।विज्ञान वर्ग मे ही अदिति बर्थवाल 96प्रतिशत तथा कला वर्ग में यश उप्पल95.6 प्रतिशत अंक लाकर विधालय का नाम रोशन करने में कामयाब रहे।
सोशल डिस्टेंसिंग के पूर्णता पालन के साथ आयोजित हुए सूक्ष्म कार्यक्रम में महंत राम सिंह जी महाराज व संत जौध सिंह जी महाराज ने विद्यालय का नाम रोशन करने वाले सभी मेधावी छात्र छात्राओं को सरोपा भेंटकरउनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस दौरान
हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाली सुरभि सिंगला, इशिका गोस्वामी ,सृष्टि दास गुप्ता को भी महाराज जी द्वारा आशीर्वाद स्वरुप प्रसाद मिला।