ग्रामीण क्षेत्र की खस्ताहाल सड़क को लेकर राज्यमंत्री कृष्ण सिंघल को दिया ज्ञापन

ग्रामीण क्षेत्र की खस्ताहाल सड़क को लेकर राज्यमंत्री कृष्ण सिंघल को दिया ज्ञापन
ऋषिकेश- मानसून का मौसम आते ही तीर्थ नगरी ऋषिकेश में सड़कों की खस्ता हालत को लेकर हंगामा मचना शुरू हो गया है।शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें भी अपनी बेबसी पर आंसू बहा रही है। इन गड्ढों नुमा सड़कों पर गिरकर ग्रामीण आये दिन घायल हो रहे हैं।इस संदर्भ में ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष एवम प्रधान विजयपाल जेठूडी नेे
जीएमवीएन के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल से मिलकर सड़कों की दशा सुधारने की गुहार लगाई।
बुधवार की दोपहर विजयपाल जेठूडी ने राज्यमंत्री सिंंघल से मुलाकात कर उन्हें श्यामपुर ग्रामीण क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों के बारे में जानकारी दी जिसके बाद तुरंत समय गवाए राज्यमंत्री तुरंत मौका मुआयना के लिए निकल पड़े ।वहां जाकर उन्होंने देखा सड़कों में जबरदस्त जलभराव हो रखा है। इस संदर्भ में ग्राम प्रधान संगठन की ओर से एक ज्ञापन भी राज्य मंत्री को सौंपा गया जिससे ग्रामसभा श्यामपुर वार्ड स0 5 में जिला योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण की मांग की गई है। इस दौरान राज्य मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह जल्द ही इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से वार्ता कर सड़क निर्माण का प्रयास करेंगे।मौके पर गज्जू खरोला, देवेंद्र रावत, दिनेश पंवार, जयपाल चौरान, महेश चौहान, वार्ड सदस्य सरिता राणा, सुमन पंवार, किरण रावत आदि मौजूद रहे।