शिक्षा के क्षेत्र में रोटरी क्लब के प्रयास सराहनीय-कृष्ण सिंघल

शिक्षा के क्षेत्र में रोटरी क्लब के प्रयास सराहनीय-कृष्ण सिंघल

ऋषिकेश- पढ़ेगा इंडिया तभी आगे बढ़ेगा इंडिया कार्यक्रम के तहत रोटरी क्लब ऋषिकेश ने आर्दश नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में चालीस फर्नीचर का सेट भेंट किया। क्लब विद्यालय के पड़ने वाले बच्चों को ऑन लाइन शिक्षा के लिए डाटा पैक की सुविधा भी उपलब्ध करायेगा।

सर्व शिक्षा अभियान को लेकर लगातार कार्यक्रम चला रहे हैं रोटरी क्लब की मुहीम कोरोना संकटकाल में भी रुकी नही है।भले ही वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के खतरे को देख सरकार द्वारा तमाम शैक्षणिक संस्थाओं को अभी बंद रखा गया है लेकिन कोरोना का कहर थमने से पूर्व स्कूल खुले तो बच्चे बेहतर माहौल में अपना शिक्षण कर सकें इस को लेकर रोटरी क्लब द्वारा की कोशिशें लगातार जारी हैं।अभियान के तहत मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर मे रोटरी क्लब ऋषिकेश के अध्यक्ष नितिन गुप्ता एवं सभी सदस्यों ने मिलकर बच्चों के लिए 40 बेंच कुर्सी की व्यवस्था की। इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए स्कूल की प्रधानअध्यापिका सरोज गुप्ता ने क्लब सदस्यों का आभार जताया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने कहा कि शिक्षा पर हर बच्चे का पूरा अधिकार है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार के लिए आमूलचूल परिवर्तन किए जा रहे हैं जिनके दूरगामी परिणाम आने वाले वर्षों में देखने को मिलेंगे। उन्होंने रोटरी क्लब की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सहयोग के लिए क्लब के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना भी की।कार्यक्रम में आर एस एस के प्रांतीय कार्यवाह दिनेश सेमवाल, रमाकान्त अग्रवाल ,संजय अग्रवाल , नवीन अग्रवाल , जितेन्देर बर्थवाल राकेश अग्रवाल , दिनेश अग्रवाल ,डॉक्टर रवि कौशल, डॉक्टर वी के पूरी, डॉक्टर हरी ओम् प्रसाद,डॉक्टर डी के श्रीवास्तव , डॉक्टर राजेन्द्र गर्ग, निखिल गोयल, संजय बंसल, राजीव गर्ग, प्रभात अग्रवाल,गोविंद अग्रवाल , विशाल तायल,अमित तुषार , बलवंत सिंह डंग,सुशील गोयल , गोपाल प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: