महाविद्यालय के एन सी सी कैडेट्स ने हरेला पर्व पर 200 से अधिक रोपे पौधे

महाविद्यालय के एन सी सी कैडेट्स ने हरेला पर्व पर 200 से अधिक रोपे पौधे
ऋषिकेश-राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के एन सी सी के कैडेट्स द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने हेतु अपने क्षेत्र के निकवर्ती स्थानों पर 200 से अधिक पौधों का रोपण किया गया ।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुधा भारद्वाज द्वारा एनसीसी विभाग प्रभारीे डॉ सतेन्द्र कुमार व सभी कैडेट्स को हरेला पर्व पर वृक्षारोपण कार्य करने हेतु बधाई प्रेषित की गई।पौधारोपण कार्य को सफल बनाने में एन सी सी के कैडेट्स योगेश , निकिता, आयुष, इशिता, ममता, आशीष आदि का अहम योगदान रहा।डॉ सतेन्द्र कुमार ने बताया की कोरोना वायरस के कारण सभी कैडेट्स के द्वारा लगाय गये पौधों का ऑनलाइन नेटवर्क के माध्यम से निरीक्षण भी किया गया जिनमे 100 छायादार और 50 अन्य और 50 फलदार वृक्षों का रोपण सभी कैडेट्स द्वारा किया गया ।