हरीतिमा अभियान के अंतर्गत ज्योति विशेष विधालय में हुआ पौधरोपण

हरीतिमा अभियान के अंतर्गत ज्योति विशेष विधालय में हुआ पौधरोपण
ऋषिकेश-ज्योति विशेष विद्यालय के तत्वावधान में शासन द्वारा चलाए गए हरीतिमा अभियान के पौधारोपण किया गया।
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत एवं ज्योति विशेष विद्यालय की अधीक्षिका श्रीमती कमलेश भाटिया के संयुक्त निर्देशन में विद्यालय के प्रांगण में अनेक फलदार पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि प्रकृति का मानव से गहरा संबंध है। धरती को प्रदूषण से मुक्त करने का एक मात्र उपाय यही है कि हम सब अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें । यह केवल किसी संस्था या व्यक्ति की जवाबदारी नहीं बल्कि समाज के प्रत्येक जनमानस का नैतिक दायित्व है कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें ।
ज्योति विशेष विद्यालय की अधीक्षिका श्रीमती कमलेश भाटिया ने कहा कि विद्यालय के द्वारा समय-समय पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम हर वर्ष किया जाता है और विद्यालय के प्रांगण में अनेक फलदार एवं छायादार तथा औषधीय पौधों का रोपण किया जाता है ।
इस अवसर पर ज्योति विशेष विद्यालय के प्रांगण में अनेक फलदार पौधे लगाए गए जिसमें मुख्यता से बदाम ,किन्नू , पालम, चीकू ,अनार, अमरुद एवं औषधीय पौधों का रोपण भी किया गया। इस अवसर पर गोविंद सिंह रावत प्रधानाचार्य श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज, कमलेश भाटिया, मंजू शुक्ला,कुलदीप बिष्ट ,उपदेश उपाध्याय,अनिल , भट्ट विजयलक्ष्मी। दुर्गेश रावत, सावित्री क्षेत्री, नीतू शर्मा , विजय गोदियाल , हरिकेश आदि उपस्थित थे ।