स्मृतिवन में पौधों की सुरक्षा को एमडीडीए ने दिए दो सौ ट्री गार्ड

स्मृतिवन में पौधों की सुरक्षा को एमडीडीए ने दिए दो सौ ट्री गार्ड
ऋषिकेश-जिला गंगा सुरक्षा समिति की 25 वीं बैठक में जिला गंगा सुरक्षा समिति के अध्यक्ष/जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव के निर्देशानुसार मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण देहरादून द्वारा ऋषिकेश स्थित स्मृतिवन में पौधों की सुरक्षा को दो सौ पादप सुरक्षा कवच (ट्री गार्ड) जारी किए गए।स्मृतिवन के संरक्षक एवं अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र ने बताया कि कोविड 19 लॉक डाउन के कारण स्मृतिवन के सौंदर्यीकरण का कार्य लम्बित पड़ा हुआ था,एमडीडीए द्वारा दिए जाने वाले ट्रीगार्ड भी नहीं मिल पा रहे थे।जिसका उन्होंने समिति की पिछली बैठक के अंत में जिलाधिकारी महोदय से जिक्र किया था।परिणामस्वरूप जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर एमडीडीए ने दो सौ पादप सुरक्षा गार्ड जारी किए।
उन्होंने बताया कि नगर निगम ऋषिकेश के मुख्य नगर आयुक्त नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल द्वारा वाहन उपलब्ध कराते हुए ट्रीगार्ड स्मृतिवन संरक्षक को सौंप दिए गए है।अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही स्मृतिवन में पौधारोपण का कार्य सुचारू हो गया है,साथ ही हर पौधे पर सुरक्षा कवच ट्रीगार्ड लगाने की व्यवस्था की जारही है।उधर 10 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा अपने बेटे के जन्मदिन पर स्मृतिवन में पौधा रोपण के समय स्मृतिवन में वन्यजीवों के प्रवेश को रोकने हेतु सौर ऊर्जा बाड़ हेतु विधायक निधि से दो लाख रुपये देने की घोषणा की गई थी।धन राशि मिलते ही सोलर फेन्सिंग का कार्य कराया जाएगा।जिला गंगासुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने कहा कि सुरक्षा कवच (ट्रीगार्ड)सुरक्षित रूप से रखाये गये हैं।जो कि इसी सप्ताह स्थापित किये जायेंगे।उन्होंने कहा की गंगा सुरक्षा समिति की बैठक कल मंगलवार को नगर निगम सभागार में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में होने की सूचना प्राप्त हुई है।जिसमें समिति से जुड़े सदस्यों और सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के विकास की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।