मोर लगादे गीत का हुआ भव्य लोकार्पण

मोर लगादे गीत का हुआ भव्य लोकार्पण
ऋषिकेश-गढ़वाल महासभा द्वारा आज देहरादून रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में रज्जी फिल्म्स एवं आर थ्री फिल्म्स के बैनर तले निर्मित वीडियो गीत मोर लगादे का भव्य लोकार्पण किया गया। लोकार्पण मुख्य अतिथि लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी राकेंद्र कठैत, गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी एवं रज्जी फिल्म्स के निर्माता रज्जी गोसाई के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इस मौके पर रज्जी फिल्म्स के निर्माता निर्देशक रज्जी गुसाईं ने बताया कि मोर लगादे वीडियो गीत देवभूमि ऋषिकेश क्षेत्र में रह रहे भिखारियों की दिनचर्या एवं गतिविधियों पर आधारित है जिसकी शूटिंग रामझूला, लक्ष्मण झूला क्षेत्र में की गई है। वीडियो में थाना प्रभारी लक्ष्मण झूला राकेंद्र कठैत ने भी अभिनय किया है ।अबतक सैकड़ो एलबमो में अभिनय कर चुके उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक अभिनेता विजय भारती ने इस वीडियो गीत को अपनी आवाज से सजाया है, संगीत असीम मंगोली द्वारा तैयार किया गया है। वीडियो को सफल बनाने में मनी भारती, देवेंद्र नेगी,नवी बर्थवाल ने सहयोग किया है ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि राकेंद्र कठैत ने कहा कि लोक भाषा लोकसंस्कृति के संरक्षण में लोक कलाकारों एवं लोकगीतों की भूमिका अत्यंत सराहनीय है। इसके संरक्षण हेतू लोक कलाकारों, लोकगीतकारो के साथ साथ हम सब को भी मिलकर सामूहिक प्रयास करना होगा।इस अवसर पर महासभा के प्रदेश महामंत्री उत्तम सिंह असवाल, लोक गायक राकेश पंवार, कमल जोशी, धूम सिंह रावत, साहब सिंह रमोला,मनोज नेगी,अंकित नैथानी उपस्थित थे।