आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल को किया सम्मानित

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल को किया सम्मानित

ऋषिकेश- उत्तराखंड सरकार से मानदेह बड़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल को सम्मानित किया। इस अवसर पर गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री सिंघल ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के इस मुश्किल दौर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । उनकी समस्या के निस्तारण के लिए उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार कटिबद्ध होकर कार्य कर रही है।

सोमवार की दोपहर हरिधाम कॉलोनी, श्यामपुर ऋषिकेश में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा राज्यमंत्री कृष्णकुमार सिंघल का मुख्यमंत्री द्वारा मानदेय बढ़ाए जाने को लेकर सम्मान किया गया । इस अवसर पर राज्यमंत्री सिंघल ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की हर आवश्यक मदद सरकार की ओर से कराई जाएगी इस बाबत वह मुख्यमंत्री से भी वार्ता कर चुके हैं।
इस अवसर पर अमन कुकरेती(मण्डल अध्यक्ष), नितिन शर्मा, सीमा शर्मा, गीता बिष्ट, पिंकी भट्ट, रेखा, आरती, रुकमणी, प्रभा देवी, दीपा देवी, सुमिता, सुचित्रा, नीलम पायल, नीलम बिष्ट, रेणु, सुनीता, सन्तोषी, रामेश्वरी, संगीता, उर्मिला पांडेय, किरण आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: