अटल सेना महिला वाहिनी ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

अटल सेना महिला वाहिनी ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

ऋषिकेश-हरेला कार्यक्रम अंतगर्त राष्ट्रीय अटल सेना महिला वाहिनी से जुड़ी कार्यकत्रियों ने पोराणिक सोमेश्वर मंदिर के प्रांगण में फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।

संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीति विश्नोई के नेतृत्व में पहुंची महिलाओं ने पर्यावरण शिक्षण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत तीर्थ नगरी ऋषिकेश के पौराणिक सोमेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में सोमवार की सुबह पौधारोपण किया।इस अवसर पर अभियान का नेतृत्व कर रही प्रीति विश्नोई ने कहा कि मानव जीवन के लिए पर्यावरण का संरक्षण जरुरी है। शुद्ध हवा और पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़-पौधे अत्यंत आवश्यक है। पौधरोपण और रोपे गए पौधों की सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। प्रत्येक व्यक्ति पौधे लगाए और उसके संरक्षण का संकल्प ले तभी पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा। कार्यक्रम के दौरान नीलम नेगी, करुणा अग्रवाल, सोनिया, रितु, आदि उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: