भाजपा के सुशासन से परेशान विपक्षी कर रहे हैं – अनर्गल प्रलाप-भगतराम कोठारी

भाजपा के सुशासन से परेशान विपक्षी कर रहे हैं – अनर्गल प्रलाप-भगतराम कोठारी
ऋषिकेश- अध्यक्ष , गन्ना एवं चीनी विकास उद्योग बोर्ड राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से आज पूरी दुनिया त्रस्त है लेकिन इस विकट समय में भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी विजन और दूरगामी दृष्टि से देशवासियों मैं उम्मीद की किरण जगाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण में जांच से लेकर किट आदि संसाधनों के क्षेत्र में देश पूरी तरह से आत्मनिर्भर हुआ है।राज्य मंत्री कोठारी ने कहा कि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की सभी सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हुई हैं। इसी तरह प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में कोरोना से लड़ने के बावजूद विकास की राह शिथिल नही हुई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा का सुशासन विपक्षियों को अच्छा नहीं लग रहा है। यही कारण है कि वह अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि मुद्दाविहीन विपक्ष पूरी तौर पर बिखरा हुआ है। यह बात सिर्फ राजनीतिक दल ही नहीं अपितु जनता भी जान चुकी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से गरीबों के चलाई गई योाजनाओं से गरीबों को काफी लाभ मिला है। विपक्ष को यह भी अच्छा नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के दम पर ही भारतीय जनता पार्टी आज इस मुकाम पर पहुंची है। इसलिए पार्टी में कार्यकर्ताओं का काफी सम्मान है।