कोराना कहर के बीच लॉक रही तीर्थ नगरी,पसरा रहा सन्नाटा

कोराना कहर के बीच लॉक रही तीर्थ नगरी,पसरा रहा सन्नाटा
ऋषिकेश- वीकेंड में पूरी तरह से लॉक रही तीर्थ नगरी। आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर शहर की तमाम दुकानें आज पूरी तरह से बंद रही। बाजारों में सन्नाटा छाया रहा और गाड़ियों की भी.बेहद कम ही आवाजाही देखने को मिली। प्रशासनिक आदेश के बाद शहर की सीमाएं भी आज सील रही। पुलिस प्रशासन एक बार फिर से एक्शन में नजर आया। विभिन्न स्थानों पर पुलिसकर्मियों द्वारा इधर-उधर बेवजह घूम रहे लोगों को कड़ी फटकार लगाकर उनके घरों की और भेजा गया।गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकार को बैकफुट पर आने को मजबूर कर दिया है। सक्रमण से ज्यादा प्रभावित चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू रहने की घोषणा के तहत गढवाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में आज इसका पूरा असर देखने को मिला।
सुबह होते ही तीर्थ नगरी सन्नाटे के आगोश में लिपटी नजर आई। तमाम बाजारों में दुकानें बंद रहने की वजह से पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा।हालांकि सड़कों पर वाहनों की हल्की आवाजाही सुबह 10 बजे तक बनी रही । लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया शहर में सन्नाटा और गहराता नजर आया ।इस दौरान पुलिस भी एक्शन में आ चुकी थी और सख्ती के साथ पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर घूम रहे लोगों को फटकार लगाते हुए उन्हें घरों की ओर भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी।बताते चले कि उत्तराखंड में कोरोना के बड़ते मामलों के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू करने पर जोर दिया था। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने देर शाम इस संबंध में संशोधित गाइडलाइन जारी कर दी थी।