आस्था पथ चित्रांकन प्रतियोगिता में 4 ए विजेता,उप विजेता रहे दो दल

आस्था पथ चित्रांकन प्रतियोगिता में 4 ए विजेता,उप विजेता रहे दो दल
ऋषिकेश-जिला गंगा सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव द्वारा समिति की पिछली बैठक में दिये गए निर्देशों के अनुसार ऋषिकेश में गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण संवर्धन हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के क्रम में नगर निगम ऋषिकेश द्वारा आस्थापथ पर आयोजित दो दिवसीय दीवार चित्रांकन प्रतियोगिता का तीन सदस्यीय निर्णायक मण्डल के सदस्यों क्रमशः उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी आईएस,नगर आयुक्त नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर विजेता और उपविजेताओं की घोषणा की।
उपजिलाधिकारी ऋषिकेश ने प्रतियोगियों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए उनके द्वारा किये गये चित्रांकन के समीप खड़े होकर छाया चित्र खिंचवाए।उन्होंने कहा कि सभी चित्र बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित किए गए हैं जो कि गंगा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देते हुए यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था के पूरक हैं।निर्णायक मण्डल द्वारा निर्मल ज्ञान दान अकादमी खैरी श्यामपुर के उत्तीर्ण विद्यार्थियों 4 ए समूह क्रमशः अंजली,अनु चंचल,अभिषेक चंचल,अखिल श्रेष्ठ को विजेता घोषित किया गया जबकि उपविजेताओं में आरपीएस ऋषिकेश की उत्तीर्ण छात्रा महिमा गावड़ी एवं एन डी एस की उत्तीर्ण छात्राओं अनिशा,विनिशा की युवा जोड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।नगर निगम के मुख्य आयुक्त नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि प्रथम विजेता टीम को नगर निगम की ओर से छह हजार रुपये और द्वितीय स्थान पर रहने वाली दोनों उपविजेता टीमों को चार-चार हजार रुपये का नकद पुरस्कार देते हुए आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं द्वारा सम्मानित किया जाएगा।जबकि नगर आयुक्त द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिए जाएँगे।तीर्थ और योगनगरी के प्रतिभावान प्रतियोगी चित्रकारों ने नगर निगम द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु मुख्य नगर आयुक्त नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल को पुष्प गुच्छ भेंटकर नगर निगम ऋषिकेश का आभार जताया।मौके पर जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य विनोद जुगलान, नगर निगम सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत,एस आई प्रशान्त कुकरेती, विनिशा,अनिशा,अंजली,अनु चंचल,अभिषेक चंचल,अखिल श्रेष्ठ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।