विधानसभा अध्यक्ष सहित मैंगो पार्टी में शामिल लोगों के खिलाफ हो आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई -जयेंद्र रमोला

विधानसभा अध्यक्ष सहित मैंगो पार्टी में शामिल लोगों के खिलाफ हो आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई -जयेंद्र रमोला

ऋषिकेश- विधानसभा अध्यक्ष की मैंगो पार्टी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की की उड़ी धज्जियों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। इस मामले को लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है। मामले के सामने आने के बाद लगातार कार्रवाई की मांग करते रहे कांग्रेसी नेता रमोला ने आज सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि विगत दिनों विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कोरोनावायरस को दरकिनार कर जिस प्रकार बिना मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा कर मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया वह अपने आप में हैरतअंगेज ही नहीं बेहद चिंतनीय भी है। एक और जहां कोरोना के बढ़ते मामलों को देख सरकार द्वारा कढे इंतजामों की बात की जा रही है वहीं दूसरी ओर उच्च पदों पर बैठे माननीय ही तमाम नियम कायदे कानूनों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए। ज्ञापन में मैंगो पार्टी में शामिल तमाम लोगों सहित विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मामला दर्ज करा कर मैगों पार्टी में शामिल लोगों की कोविड टेस्ट कराने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में पार्षद राकेश सिंह,अरविंद जैन ,मधुजोशी, मदन लाल, मदन मदनमोहन शर्मा, विमला रावत, उमा ओबरॉय, तनवीर सिंह ,सहदेव सिंह ,राठौर , शकुंतला शर्मा ,विजयलक्ष्मी शर्मा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: