हरेला पर्व पर हुआ रिकॉर्ड पौधारोपण

हरेला पर्व पर हुआ रिकॉर्ड पौधारोपण
ऋषिकेश-राज्य स्थापना के 20 वर्षो बाद पहली बार ऋषिकेश वन क्षेत्र सहित ऋषिकेश के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में शासन द्वारा निर्धारित एक घण्टा की अवधि के भीतर वन विभाग सहित नगर प्रशासन सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा रिकॉर्ड पौधरोपण किया गया।ऋषिकेश वन बीट में नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं,वन क्षेत्राधिकारी एम एस रावत एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने पीपल एवं औषधीय कपूर के पौधे रोपकर पौधरोपण की शुरुआत की।इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश ने बताया कि पौधरोपण के लिए कुल 20 ब्लॉक बनाये गए थे।जिनमें कुल दस हजार तीन सौ तैत्तीस पौधे रोपित किये गए।कार्यक्रम की सफलता के लिए एक जोनल अधिकारी,तीन सेक्टर अधिकारी व 20 ब्लॉक अधिकारी नियुक्त किये गये थे।एक वन ब्लॉक अधिकारी को 5सौ पौधे रोपित करने की जिम्मेवारी दी गयी थी।
पौधरोपण के इस बृहद कार्यक्रम में वनकर्मियों के अतिरिक्त सामाजिक संगठनों ने अपनी महत्वपूर्ण योगदान देते हुए पौधरोपण किया।इनमें लॉयन्स क्लब ऋषिकेश,रोटरी सेंट्रल ऋषिकेश,नारी उत्थान समिति,सुरभि गौ सेवा समूह,अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह आदि ने पौधारोपण करते हुए सहयोग दिया।मौके पर निवर्तमान वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश आर पी एस नेगी,सेक्टर अधिकारी वन दरोगा राम पाल पाठक,स्वयंम्बर दत्त कण्डवाल,इंद्र मोहन कोठारी,स्मृतिवन संरक्षक विनोद जुगलान विप्र,गोविन्द सिंह बिष्ट,ब्लॉक अधिकारी शिवराज,मनसा राम गौड़,विनोद सिंह रावत,राजेश बहुगुणा,कमल राजपूत,युशूफ,शूरवीर सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।दूसरी ओर रोटरी सेंट्रल ऋषिकेश क्लब ने नीम करौली नगर स्थित फारेस्ट राजकीय विद्यालय परिसर में फलदार और औषधीय पौधे रोपित किये।मौकेपर लय प्रधानाचार्य धर्म पाल एवं क्लब के पूर्व अध्यक्ष दीपक तायल, पूर्व अध्यक्ष सीए हरि रतूड़ी,अध्यक्ष हितेंद्र पँवार,जिला पंचायत सदस्य एवं रोटरी सदस्य संजीव चौहान,संजय सकलानी,विकास गर्ग,मानवेन्द्र कण्डारी,देव व्रत अग्रवाल,संदीप गोस्वामी,संजय पँवार,हरीश गावड़ी,संकेत गोयल आदि मौजूद रहे।राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान खदरी श्यामपुर के परिसर में प्रधानाचार्य सुनील कुमार के संयोजन में औषधीय पौधों का रोपण किया गया साथ ही ग्रामीण क्षेत्र खदरी खड़क माफ के राजकीय आदर्श विद्यालय लक्कड़ घाट में विद्यालय की शिक्षिका मनीषा कंडवाल, पूर्व प्रधान सरोप सिंह पुंडीर,शिक्षिक विवेक गुप्ता,विनोद प्रसाद,मन्जु सेमवाल,संगीता अग्रवाल,गीता शर्मा,वार्ड मेम्बर प्रमिला देवी आदि ने औषधीय एवं फलदार पौधे रोपित किये।