इनरव्हील क्लब ने धूमधाम से मनाया हरेला पर्व,रौपें विभिन्न पौधे

इनरव्हील क्लब ने धूमधाम से मनाया हरेला पर्व,रौपें विभिन्न पौधे
ऋषिकेश- इनरव्हील क्लब की लक्ष्मण झूला शाखा ने हरेला पर्व पर पौधारोपण किया। इस दौरान सरकार की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने का संकल्प लिया गया। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में जहां विभिन्न संस्थाओं ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया वहीं दूसरी ओर लक्ष्मण झूला क्षेत्र में इनरव्हील क्लब की ओर से पौधरोपण किया गया।
इनरव्हील क्लब लक्ष्मण झूला की अध्यक्षा सीता पवार ने बताया कि क्लब द्वारा लक्ष्मण झूला में विभिन्न तरह के अलग-अलग पौधे लगाए गए जिसमें प्रमुख रुप से जामुन, लीची, अमरूद, आंवला, नीम आदि के पौधे हैं।क्लब की सचिव रीना अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा पूर्व में भी समाज हित के कार्य किए जाते रहे हैं वह आगे भी जनहित में हर संभव कार्य किए जाएंगे।
क्लब की पूर्व अध्यक्षा रेचल राय ने बताया कि क्लब द्वारा पौधारोपण के साथ-साथ वृक्षों को व वातावरण को बचाने का भी संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में सीता पवार , रीना अग्रवाल, रेचल राय , शीलू , राधा , रीना , उषा , मोनिका , सीमा , वाटिका , राधा चौहान आदि उपस्थित थे।