हरेला पर्व के अवसर पर राज्य मंत्री कृष्ण सिंधल ने किया पौधरोपण

हरेला पर्व के अवसर पर राज्य मंत्री कृष्ण सिंधल ने किया पौधरोपण
ऋषिकेश-श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित हरेला पर्व के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री कृष्णकुमार सिंघल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हरेला पर्व प्रकृति संरक्षण एवं संवर्धन के साथ लोक परंपरा का पर्व है। जो हमेशा! समृद्धि का संदेश देता है। हमारा नैतिक दायित्व है कि हम इस पर्व को बेहतरीन बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करें ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार के द्वारा विद्यालय में प्रारम्भ किये गये हरेला पर्व का आज बिधिवत रूप समापन किया गया उस दिन से लगातार विद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें अनेक औषधीय एवं फलदार पौधे रोपे गए। जिनमें मुख्य था। अर्जुन, गिलोय, आंवला बहेड़ा, के साथ अनार,आम ,अमरूद एवं नीम के पौधे मुख्य रूप से थे। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में मदन शर्मा, विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी, एनसीसी अधिकारी,लखविंदर सिंह, संजीव कुमार, नितिन जोशी,रंजन अंथवाल, सुनील दत्त थपलियाल उपस्थित थे।