रोटरी क्लब सेंट्रल ने हरेला पर्व पर पौधारोपण के जरिए किया प्रकृति का श्रंगार

रोटरी क्लब सेंट्रल ने हरेला पर्व पर पौधारोपण के जरिए किया प्रकृति का श्रंगार

ऋषिकेश-रोटरी क्लब सेंट्रल के तत्वावधान में हरेला पर्व बेहद उत्साह पूर्वक मनाया गया ।लोक संस्कृति से जुड़े पर्व पर क्लब के सदस्यों ने अध्यक्ष हितेंद्र पंवार के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया।

वृहस्पतिवार की सुबह कार्यक्रम की शुरुआत नीम करौली स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पौधरोपण के साथ की गई। यहां विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड की भी व्यवस्था की गई ।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के चलते धरती का तापमान तेजी से बढ़ रहा है। यदि समय रहते इसे नहीं रोका गया तो आने वाली पीढ़ी के लिए धरती पर रहना मुश्किल हो जाएगा।उन्होंने कहा पर्यावरण सुरक्षा में ही हमारा भविष्य है। स्वस्थ वातावरण स्वस्थ जीवन की आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आगे भी वर्षभर क्लब पौधरोपण कार्यक्रम लगातार जारी रखेगा। इस दौरान क्लब सचिव संजय सकलानी, कोषाध्यक्ष विकास गर्ग, पूर्व अध्यक्ष दीपक तायल, हरि रतूड़ी ,जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ,पर्यावरण विद् विनोद जुगलान, मानवेंद्र सिंह भंडारी ,देवव्रत अग्रवाल ,संदीप गोस्वामी, केशव आहूजा,संजय पंवार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: