शराब तस्करों के ठिकानों पर पुलिस ने मारे ताबड़तोड़ छापे ,मचा हड़कंप

शराब तस्करों के ठिकानों पर पुलिस ने मारे ताबड़तोड़ छापे ,मचा हड़कंप
ऋषिकेश- शराब माफियाओं के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने अपना अभियान तेज कर दिया है। अभियान के तहत पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा बीती रात अनेकों स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस को किसी भी स्थान से शराब तो बरामद नहीं हुई लेकिन पुलिस ने संदेश जरूर दे दिया कि शराब तस्कर या तो यह गोरख धंधा छोड़ दे या फिर यह शहर।बुधवार की मध्य रात्रि तीर्थनगरी ऋषिकेश में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के दिशा नेतृत्व में तस्करों की धरपकड़ को लेकर विभिन्न स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी से शराब के धंधेबाजों में हड़कंप की स्थिति रही। हालांकि छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को कहीं अवैध शराब नहीं मिली।
कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में बुधवार देर रात पुलिस ने शहर में शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस की टीमों ने परशुराम चौक,जाटव बस्ती,चंदेश्वर नगर,
मायाकुंड सहित होटल ढाबे आदि में छापेमारी की कारवाई को अंजाम दिया।पुराने शराब तस्करों के घरों को खंगाला। पुलिस की कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया। । देर रात तक चली छापेमारी में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली । कोतवाल शाह ने बताया कि। तीर्थ नगरी को शराब मुक्त बनाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत छापेमारी की कार्रवाई की है। कहा ,नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।