भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल के कैंप कार्यालय का किया उद्घाटन

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल के कैंप कार्यालय का किया उद्घाटन
ऋषिकेश- भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल व उत्तरांचल पंजाबी महासभा के अध्यक्ष के के लांबा ने आज दोपहर मुख्य डाकघर वाली गली में गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल के कैंप कार्यालय का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष गोयल ने कहा कि नगर की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट के बेहद समीप हार्ट पर सिटी कहे जाने वाले क्षेत्र में राज्य मंत्री सिंघल के कैंप कार्यालय खुलने से जहां भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा वहीं स्थानीय जन समस्याओं के निराकरण के लिए भी लोगों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में त्रिवेंद्र रावत सरकार के दिशा नेतृत्व में राज्य सफलता की ओर अग्रसर है। रोड कनेक्टिविटी, हवाई एवं रेल सेवाएं, ग्रामीण विद्युतीकरण हो या सोलर परियोजना सबमें उत्तराखंड की प्रगति प्रभावशाली रही है। इस अवसर राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने कहा कि जनता की जनसमस्यायें सुनने हेतु कैम्प कार्यालय मील का पत्थर साबित होगा।इस मौके पर उन्होंने मनीष अग्रवाल को अपना कैम्प कार्यालय प्रभारी भी नियुक्त किया।
इस अवसर पर महापौर अनिता ममगाई, राज्यमंत्री भगतराम कोठारी,नरेश अग्रवाल, प्रदीप कुमार गुप्ता, हर्षित गुप्ता , कुसुम कंडवाल , सरोज डिमरी, अनिता राणा, अनिता प्रधान, उषा जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, मण्डल अध्यक्ष गणेश रावत, मण्डल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, जिला पंचायत सदस्य रमन रांगड़, पार्षद शिवकुमार गौतम, सुमित पंवार, अनिता रैना, विजय लक्ष्मी रावत, सुंदरी कंडवाल, रविन्द्र राणा , मुकेश चौधरी, हितेंद्र पंवार, ललितमोहन मिश्र, श्रवण जैन, कपिल गुप्ता ,चेतन शर्मा , राजीव मोहन अग्रवाल , पंकज गुप्ता , सुदामा सिंघल, प्रदीप कोहली,रूपेश गुप्ता , अक्षय खैरवाल, अमन कंडवाल,प्रक्रांत कुमार, अमित , संजय वर्मा, भूपेंद्र राणा, गौरव कैंथोला, दीनदयाल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल , दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित रहें ।