प्रतीक कालिया की युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष पद पर हुई ताजपोशी

प्रतीक कालिया की युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष पद पर हुई ताजपोशी
ऋषिकेश- युवा व्यापारी नेता प्रतीक कालिया की सक्रियता और व्यापारिक हितों के लिए किए जा रहे उनके संघर्षों को देखते हुए उन्हें युवा व्यापार मंडल का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
बुधवार की दोपहर त्रिवेणी घाट स्थित एक होटल में उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की आहूत बैठक के दौरान उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल गोयल द्वारा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की युवा इकाई के जिलाध्यक्ष पद के लिए प्रतीक कालिया का नाम प्रस्तावित किया गया जिसे संपूर्ण जिले की कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय संरक्षक व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस कार्यकाल के दौरान व्यापारी सबसे बड़े योद्धा बनकर उभरे हैं। प्रदेश के व्यापारियों द्वारा कोविड 19 की जंग में किए गए जन सहयोग की उन्होंने मुक्त कंठ से सराहना भी की । उन्होंने विश्वास जताया कि जो महत्वपूर्ण जिम्मेवारी आज शहर के युवा व्यापारी प्रतीक कालिया को सौंपी गई है निश्चित ही वह उस पर खरा उतरेंगे। इस अवसर पर नव मनोनीत युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने कर्यक्रम में मौजूद तमाम व्यापारियों का आभार जताया साथ ही विश्वासपू कहा कि जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है वह उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे।इस दौरा सुभाष कोहली, हर गोपाल , श्रवण कुमार जैन , नरेश अग्रवाल , राजीव मोहन , नवल कपू, ललित मोहन मिश्रा, नितिन अग्रवाल, रजनीश शर्मा , रमन नारायण, संदीप मल्होत्रा, रवि जैन , अश्वनी गुप्ता , मनोज गर्ग, धीरज मखीजा ,सुशील छाबड़ा आदि मोजूद रहे।