आस्था पथ पर चित्रांकन प्रतियोगिता शुरू,संयुक्त दल ने किया निरीक्षण

आस्था पथ पर चित्रांकन प्रतियोगिता शुरू,संयुक्त दल ने किया निरीक्षण
ऋषिकेश-जिला गंगा सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव के के निर्देशों पर गंगा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर जन चेतना को लेकर नगर निगम ऋषिकेश ने आस्था पथ पर दीवार चित्रांकन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
मौके पर सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल शाह एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र ने प्रतियोगिता का संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए बताया कि चित्रकारिता प्रतियोगिता में पर्यावरण संरक्षण एवं गङ्गा की निर्मलता का संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है।जिससे आस्था पथ पर आने वाले श्रद्धालुओं में गङ्गा की आस्था को बढ़ावा देते हुए सांस्कृतिक विरासत के संवर्धन को बल मिलेगा।इस अवसर पर गिनीज़ बुक रिकॉर्ड होल्डर योग नगरी के प्रख्यात चित्रकार राजेश चन्द्र एवं चित्रकार सागर राजभर एवं संगीतकार अमरजीत राणा,हरिकृष्ण गावड़ी उपस्थित रहे।प्रतिभागियों में अखिल श्रेष्ठ,अभिषेक चंचल,महिमा गावड़ी,अन्नू चंचल,अंजली,अनिशा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।