महामंडलेश्वर स्वामी वेद भारती महाराज का महासमाधि वार्षिक समारोह संपन्न

महामंडलेश्वर स्वामी वेद भारती महाराज का महासमाधि वार्षिक समारोह संपन्न
एचआईएचटी संस्थापक डॉ.स्वामी राम के शिष्य के रुप में मिली पहचान
17 से अधिक भाषाओं पर था अधिकार, 56 देशों में ध्यान केंद्र की स्थापना की

ऋषिकेश- हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट (एचआईएचटी) के संस्थापक डॉ.स्वामी राम के शिष्य व ध्यान मंदिरम ट्रस्ट के संस्थापक ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी वेद भारती महाराज का पांचवां महासमाधि वार्षिक समारोह सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संतों, शिष्यों व अनुयियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मंगलवार को ऋषिकेश वीरभद्र स्थित स्वामी राम साधक ग्राम आश्रम में महासमाधि वार्षिक समारोह का शुभारंभ ब्रह्मलीन स्वामीवेद भारती जी महाराज को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित देकर किया गया। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने ध्यान मंदिरम् ट्रस्ट के गौरवमयी इतिहास पर प्रकाश डाला साथ ही साधक ग्राम में ध्यान योग व दर्शन पर अध्ययन, अध्यापन और अनुसंधान कार्यों की जानकारी दी। उनके संस्मरणों को याद करते हुए उन्होंने वेद भारती जी को योग का मुख्य प्रवर्तक बताया। आश्रम प्रमुख स्वामी ऋतवान भारती जी ने संस्थापक स्वामी वेदभारती जी को उच्चकोटि का साधक बताया। 56 देशों में स्वामी जी के ध्यान योग की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। दोपहर में सूक्षम तौर पर भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें साधकों व अनुयायों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान ध्यान मंदिरम् ट्रस्ट की सचिव साधना मिश्रा, प्रबंधक रबिन्द्र साहू सहित ध्यान मंदिर ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी व स्वामी जी के शिष्य व अनुयायी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: