युवती को सकुशल खोज निकालने पर पुलिस अधिकारियों का पार्षद राजेंद्र बिष्ट ने किया सम्मान

युवती को सकुशल खोज निकालने पर पुलिस अधिकारियों का पार्षद राजेंद्र बिष्ट ने किया सम्मान
ऋषिकेश- इंदिरा नगर क्षेत्र में गुमशुदा हुई युवती को सफलतापूर्वक खोज निकालने पर क्षेत्र के पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने आज दोपहर शहर कोतवाल रितेश शाह व अन्य पुलिसकर्मियों का सम्मान किया।
मंगलवार की दोपहर भाजपा व उससे जुड़े अनुसांगिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे पार्षद बिष्ट द्वारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पार्षद बिष्ट ने कहा कि खाकी की कमान बुलंद इरादों वाले रितेश शाह के हाथों में आने के बाद तीर्थ नगरी ने राहत की सांस ली है। शहर में जहां अपराध के मामलों में कमी आई है वहीं कोरोनावायरस महामारी के दौरान पुलिस ने अपना मानवीय चेहरा दिखा कर लोगों का दिल जीतने का काम किया है। उनके क्षेत्र में लापता हुई युवती को खोज निकालने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा दिन रात एक कर जिस प्रकार उसे सकुशल खोज निकाला गया वह अपने आप में एक मिसाल है।
उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी की कार्यप्रणाली की भी मुक्त कंठ से सराहना की। साथ ही ऋषिकेश की बेटी को पंजाब से लाने वाली टीम में शामिल उप निरीक्षक विनय शर्मा उनकी टीम के नवनीत नेगी ,संदीप छाबड़ा और शहनाज़ की कर्तव्यनिष्ठा भी तारीफ की।श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रवक्ता रंजन अंथवाल ने कहा कि वर्तमान समय में ऋषिकेश पुलिस सर्वश्रेष्ठ अधिकारियों से परिपूर्ण है। पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी, कोतवाल रितेश शाह ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक ओमकान्त भूषण , कुलदीप रावत और सभी चौकियों के प्रभारी उत्तम रमोला , चिंतामणि मैठाणी , आशीष गुसाईं और रायवाला थाना प्रभारी हेमंत खंडूरी एक से बढ़कर एक चुनिंदा व्यक्तित्व के धनी पुलिस अधिकारी हैं जिससे ऋषिकेश वासियों का पुलिस पर विश्वास बड़ा है।
इस दौरान त्रिलोक परमार, छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग पयाल, अंजली शर्मा ,संजय बिष्ट, रवि शाह आदि उपस्थित थे।