ड्रोन के जरिए डेंगू पर कसी जायेगी नकैल-अनिता ममगाई

ड्रोन के जरिए डेंगू पर कसी जायेगी नकैल-अनिता ममगाई
डेंगू के डंक से बचाने के लिए महापौर ने हाईटेक तकनीक का लिया सहारा
4 दिन शहरी और 3 दिन ग्रामीण क्षेत्रों के वार्डो में उड़ेगा ड्रोन-मेयर
ऋषिकेश- नगर निगम ने डेंगू के प्रसार को रोकने एवं जानलेवा मच्छरों के लार्वा की खोज व उसके खात्मे के लिए ड्रोन को मैदान में उतार दिया है। मंगलवार की दोपहर नगर निगम प्रांगण में महापौर अनिता ममगाई ने ड्रोन के जरिए डेंगू के खात्मे के अभियान का शुभारंभ किया। हाईटेक तकनीक अपनाने के मामले में उत्तराखंड के तमाम नगर निगम के ऊपर 21 साबित हो रहे ऋषिकेश नगर निगम प्रशासन ने डेंगू पर नकेल कसने के लिए भी एक नया तरीका खोज निकाला है। अभियान का शुभारंभ करने के पश्चात महापौर ममगाई ने बताया कि मच्छरों के लार्वा, गंदगी व जमा पानी की तलाश अब ड्रोन के जरिए की जाएगी। ड्रोन की मदद से तस्वीरें ली जाएगी और इन जानलेवा मच्छरों का खात्मा किया जाएगा।उन्होंने बताया कि ड्रोन को जीपीएस तकनीक से लैस किया गया है और यह बहु मंजिला इमारतों की ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि अगले 2 माह मानसूनी मौसम के चलते डेंगू के दृष्टिगत बेहद संवेदन शील हैं। इसमें जागरूकता का ख्याल रखकर डेंगू से बचाव किया जा सकता है ।इस संदर्भ में नगर निगम की टीमें लगातार लोगों जागरूक करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचाव को लेकर जिस प्रकार शहरवासियों ने सरकार की गाइडलाइन का पालन कर सजगता दिखाई है यदि इसी प्रकार डेंगू को लेकर लोग सजग और सचेत रहे तो यह बीमारी इस वर्ष पनपने ना पायेगी।
उन्होंने बताया कि मानव रहित ड्रोन उन बहुमंजिला इमारतों की छतों व अन्य स्थानों पर एकत्रित पानी की तस्वीरें खीचेंगा और नमूना एकत्र करेगा जहां पहुंचना हमारे लिए दुर्गम है। महापौर के अनुसार शुरुआती चरण में 4 दिन नगर निगम के शहरी और 3 दिन ग्रामीण क्षेत्रों के वार्डो में ड्डोन को मोर्चे पर उतारा जाएगा।इस दौरान नगर आयुक्त नरेंद्र क्वीरियाल, पार्षद विजेंद्र मोगा ,पार्षद विजय बडोनी, पार्षद गुरविंदर सिंह गुरि, पार्षद मनीष मनवाल, पार्षद राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट, पार्षद अजीत गोल्डी, पार्षद चेतन चौहान, पार्षद अनीता रैना,अनिकेत गुप्ता, राजा राम ,चुनु लाल, परीक्षित मेहरा ,नगर निगम से सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, धीरेंद्र सेमवाल, प्रशांत कुकरेती, सचिन रावत, हवलदार नरेश खेरवाल, राजेंद्र,
आदि मोजूद रहे।