बीमारी से जूझ रहे निर्धन व्यक्ति की मदद के लिए रोटरी क्लब ने बड़ाया सहयोग का हाथ

बीमारी से जूझ रहे निर्धन व्यक्ति की मदद के लिए रोटरी क्लब ने बड़ाया सहयोग का हाथ
ऋषिकेश- रोटरी क्लब शिक्षा एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लगातार अपना अभियान जारी रखे हुए हैं निर्धन बच्चों को शिक्षण सामग्री देने के साथ-साथ विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे गरीब तबके के लोगों को दवाइयां, राशन एवं आर्थिक मदद भी क्लब की ओर से दी जा रही है। इसी अभियान के तहत क्लब के सदस्यों ने आवास विकास कॉलोनी में एक निर्धन परिवार की आर्थिक रूप से मदद करने के साथ ही 1
माह का राशन व गंभीर रूप से बीमारी से जूझ रहे परिवार के सदस्य की दवाइयों का बंदोबस्त किया।
क्लब अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने बताया कि क्लब सदस्यों को जानकारी मिली थी कि आवास विकास कॉलोनी में एक निर्धन व्यक्ति बीमारी से जूझने की वजह से बेहद परेशान है। उसकी आर्थिक स्थिति भी डावांडोल हो चुकी है जिसका संज्ञान लेते हुए क्लब के सदस्यों द्वारा तुरंत 1 माह का राशन उसकी दवाइयां व ₹6000 की आर्थिक मदद पीड़ित के घर पहुंचकर उसके परिवार वालों को सौंप कर की गई। इस दौरान अजीत सिंह, राकेश अग्रवाल, मनोज वर्मा ,संजीव शर्मा सहित भाजपा नेत्री रोमा सहगल भी मौजूद रही।