सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में होनहारों ने तीर्थ नगरी को किया गौरवान्वित- राज्यमंत्री कृष्ण सिंघल

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में होनहारों ने तीर्थ नगरी को किया गौरवान्वित- राज्यमंत्री कृष्ण सिंघल
ऋषिकेश- सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में ऋषिकेश के होनहारों ने डंका बजाया है। उनकी सफलता से जहां अभिभावकों और उनके शिक्षक गदगद हैं वहीं अपने शानदार प्रदर्शन से तीर्थ नगरी का नाम रोशन करने वाले बच्चों को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है।राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने सीबीएसई के 12वीं के परिणाम घोषित होने पर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ऋषिकेश के सागर गर्ग को उनके देहरादून रोड स्थित आवास पहुंच कर पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर सागर गर्ग के पिता अजय गर्ग, माता सारिका गर्ग आदि उपस्थित थे।
उधर राज्य मंत्री सिंघल ने गुमानीवाला वाला चीनी गोदाम रोड़ निवासी मनोज गुसाईं की पुत्री सिया गुसाईं के इण्टरमीडिएट में 95% अंक आने और भाजपा बीरभद्र मण्डल, ऋषिकेश के कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता की बिटिया रिया गुप्ता को हाई स्कूल मैं 94.6% के साथ शानदार सफलता हासिल करने पर उनका भी उत्साह वर्धन कर आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर राज्य मंत्री सिंघल नेे कहा इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाा में जहां प्रदेश में सागर गर्ग ने प्रथम स्थान हासिल कर तीर्थ नगरी का नाम रोशन किया है वहीं अन्य होनहारों ने भी तीर्थ नगरी का माान बढ़ाया है।