राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने शिव जागर वीडियो का किया लोकार्पण

राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने शिव जागर वीडियो का किया लोकार्पण
ऋषिकेश-गढ़वाल महासभा के बैनर तले आज हरिद्वार रोड स्तिथ कार्यालय में लोक गायक कमल जोशी द्वारा रचित व स्वरबद्ध शिव जागर मंजुघोष महादेव तेरी जय जयकार की वीडियो का लोकार्पण मुख्यातिथि राज्यमंत्री भगतराम कोठारी,महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजे नेगी,आचार्य विवेक चमोली,समाजसेवी नरेंद्र मैठाणी एवं समाज सेविका चारु कोठारी एवं कुसुम जोशी ने संयुक्तरूप से किया।
लोकगायक कमल जोशी ने इस जागर के बारे में जानकारी देते हुवे बताया कि ये जागर स्कन्दपुराण के केदारखण्ड में उल्लेखित मंजुघोष महादेव की कथा पर आधारित है इसका संगीत ज्योति प्रकाश पंत ने दिया है व फिल्मांकन एवं संपादन रज्जी फिल्मस के बैनर तले रज्जी गुसाईं द्वारा किया गया है एवं आचार्य विवेक चमोली की प्रेरणा व संयोजन से यह जागर सम्पन्न हो सका है। सोलह मिनट के इस जागर में देहलचोरी श्रीनगर गढ़वाल स्तिथ पौराणिक मंजुघोष महादेव मंदिर की पूर्ण कथा को प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। लोकार्पण के अवसर पर राज्यमंत्री कोठारी ने कहा ऐसे गीतों से हमारी उत्तराखण्ड की संस्कृति व परंपरा को बढ़ावा मिलता है।
इस अवसर पर लोक गायक कमल जोशी एवं आचार्य विवेक चमोली ने मुख्यातिथि राज्यमंत्री भगत राम कोठारी एवं उनकी धर्मपत्नी चारु कोठारी को रुद्राक्ष का पौधा एवं माला भेँट कर सम्मानित किया।
इस मोके पर लोकार्पण में समाज सेविका चारु कोठारी,कुसुम जोशी, युवा लोकगायक राकेश पंवार,युवा गायिका बरखा रावत, सच्चिदानंद चमोली, उज्जवल चमोली, पंकज थपलियाल उपस्थित थे।