सीता पंवार बनी की इनरव्हील क्लब लक्ष्मण झूला की अध्यक्षा

सीता पंवार बनी की इनरव्हील क्लब लक्ष्मण झूला की अध्यक्षा
ऋषिकेश- सीता पवार इनरव्हील क्लब लक्ष्मण झूला की अध्यक्षा चुन ली गई। जबकि रीना अग्रवाल को सचिव पद का दायित्व सौंपा गया है।एक समारोह के बीच इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्षा रेचल राय द्वारा सीता पंवार को कालर पहनाकर अध्यक्षा का कार्यभार सौंपा गया ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीता पंवार ने जरूरतमंदों की सहायता एवं कोविड-19 से लड़ने के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया।अपने कार्यकाल के प्रथम कार्यक्रम में ही उन्होंने समाज कल्याण एवं समर्पित भाव से कार्य करने के संकल्प के साथ ही स्मृति चिन्ह स्वरूप पौधे भेंट करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।लक्ष्मण झूला रोड स्थित एक होटल में आयोजित इस समारोह मे रिनी , राधा , सोनू,रीना , उषा , मोनिका, सीमा, वाटिका, राधा चौहान एवं महिला मोर्चा अध्यक्षा स्वर्ग आश्रम विनीता नौटियाल उपस्थित रही।