ग्राम प्रधान के नेतृव में ग्रामीणों ने किया श्रमदान

ग्राम प्रधान के नेतृव में ग्रामीणों ने किया श्रमदान
ऋषिकेश-ग्राम सभा खैरी कलां के वार्ड संख्या 8 में स्थानीय ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान चन्द्र मोहन पोखरियाल के नेतृव में बरसात के कारण रास्तों पर उग आई झाड़ियों की कटाई करते हुए नाले की सफाई कर श्रमदान किया।श्रमदान के इस स्वच्छता के आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों ने सहर्ष भाग लिया।
ग्राम प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल ने उपस्थित ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि ग्राम सभा को स्वच्छ रखना हर ग्रामवासी की नैतिक जिम्मदारी है।ग्रामीणों द्वारा किये जारहे स्वच्छता के इन छोटे छोटे प्रयासों से न केवल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में चलाए गए स्वच्छताअभियान को बल मिलेगा बल्कि साथ ही गाँव स्वच्छ होंगे तो देश स्वच्छ होगा और देश स्वच्छ होगा तो हम स्वस्थ रहेंगे।उन्होंने डेंगू से बचाव को घरों के बाहर बर्षात में पानी जमा न होने देने की अपील की।श्रमदान में भाग लेने वालों में डबली देवी,गुड्डी देवी,कमला देवी,आशा देवी,महिमा नंद भट्ट,शूरवीर सिंह,, जगदम्बा सिंह पँवार, आशीष,धर्म सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।