श्रावण मास के मौके पर मां गंगा की विशेष आरती कर उत्तरांचल पंजाबी महासभा की महिला विंग ने श्रद्धालुओं में बांंटा प्रसाद

श्रावण मास के मौके पर मां गंगा की विशेष आरती कर उत्तरांचल पंजाबी महासभा की महिला विंग ने श्रद्धालुओं में बांंटा प्रसाद
ऋषिकेश- श्रावण मास के पावन मौके पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा की महिला विंग ने मां गंगा की विशेष आरती का आयोजन कर कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया।
पंजाबी महासभा की महिला विंग की अध्यक्ष नीलम खुराना के नेतृत्व में गंगा तट त्रिवेणी घाट पहुंचे पंजाबी महासभा के सदस्यों द्वारा श्रावण मास के पावन अवसर पर मां गंगा की विशेष आरती का आयोजन कर वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की समाप्ति के साथ साथ तीर्थ नगरी के लोगों के लिए सुख समृद्धि की मनोकामना की गई। इस दौरान तमाम सदस्यों ने बेहद भक्ति भाव से लोगों को कड़ी चावल का प्रसाद वितरित किया। इस दौरान पंजाबी महासभा के अध्यक्ष केवल कृष्ण लांबा महामंत्री प्रदीप कोहली
रितु भोला , किरण गुरेजा, रजनी , सीमा खुराना , अंशु आहूजा रिचा कुमार , सिमरन गाबा, अनीता, संगीता, कैप्टन कृष्ण खुराना , सुभाष कोहली , अमृत लाल , अजय कालड़ा, , हरिचरण सिंह ,सरदार गगन दीप सिंह आदि मोजूद रहे।