जिला पंचायत निधि से बुझेगी किसानों की प्यास

जिला पंचायत निधि से बुझेगी किसानों की प्यास
ऋषिकेश-श्यामपुर न्याय पंचायत अंतर्गत 28 खड़क माफ जिला पँचायत क्षेत्र के जिला पँचायत सदस्य संजीव चौहान ने क्षेत्र में ग्रामीणों एवं किसानों की समस्या का समाधान करते हुए हैण्ड पम्प लगाने की शुरुआत की है। ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के खादर क्षेत्र में किसानों को खेतों में काम करते हुए वर्षों से पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ता था।यद्यपि इससे पूर्व में पूर्व ग्राम प्रधान सरोप सिंह पुण्डीर ने खादर के खेतों में कुछ जगह हैण्ड पम्प लगाकर समस्या का निदान करने का प्रयास किया था जो कि असामाजिक तत्वों द्वारा मशीन चुराने के कारण कारनामों की भेंट चढ़ गया।जिसके परिणाम स्वरूप स्थिति जस की तस बनी हुई थी।
समाजसेवी विनोद जुगलान विप्र सहित ग्रामीणों द्वारा खादर क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या के निवारण हेतु जिला पँचायत सदस्य से खादर क्षेत्र में हैण्ड पम्प लगाने की माँग की थी।जिसका संज्ञान लेते हुए क्षेत्र में हैण्डपम्प लगाने का निर्णय लिया।जिला पँचायत सदस्य संजीव चौहान ने बताया कि खदरी के खादर क्षेत्र में हैंडपम्प लगने के बाद खेत में कार्य करने वाले सैकड़ों किसानों की प्यास बुझेगी।इसके साथ ही खड़क माफ जिला पँचायत क्षेत्र भट्टों वाला गुमानी वाला ठाकुर पर क्षेत्र में भी एक एक पाँच इंच बोर के कुल चार हैण्ड पम्प ग्रामीणों की सुविधा के लिए लगाए जाएँगे।खादर क्षेत्र में हैण्ड पम्प के बोरिंग के शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्र पँचायत सदस्य श्रीकान्त रतूड़ी,नालंदा शिक्षण संस्थान प्रमुख महावीर उपाध्याय,वयोवृद्ध चन्दन सिंह,सुनील चंदोला,ठेकेदार मोहन सिंह रावत,भगवान सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।ग्रामीणों ने जिला पंचायत निधि से खादर में हैण्डपम्प लगाने का स्वागत करते हुए जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान और जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान का आभार जताया है।