रोटरी क्लब ने दिव्यांग को व्हीलचेयर एवं नगद धनराशि देकर किया प्रोत्साहित, राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने की कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

रोटरी क्लब ने दिव्यांग को व्हीलचेयर एवं नगद धनराशि देकर किया प्रोत्साहित, राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने की कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

ऋषिकेश- राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने कहा कि दिव्यांगों को दया कि नहीं प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है। दिव्यांगो को सतत रूप से प्रोत्साहित करना आवश्यक है जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हो और वे आत्मनिर्भर बनकर जीवन में आगे बढ़ सके। उक्त विचार गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने रविवार को गोविंद नगर में रोटरी क्लब द्वारा एक दिव्यांग को व्हीलचेयर एवं ₹11000 की प्रोत्साहन राशि देने के लिए आयोजित हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को सतत् रूप से प्रोत्साहित किया जाए और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया जाए तो वे जीवन के हर क्षेत्र में अपना योगदान दे सकते हैं। रोटरी क्लब की ओर से दिव्यांग जनों की लगातार की जा रही मदद पर क्लब के तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों को साधुवाद देते हुए उन्होंने कहा कि आज समाज में दिव्यांगों के प्रति असंवेदनशील मानसिकता को बदलने की जरूरत है। दिव्यांगों को ऐसा समावेशी माहौल उपलब्ध कराना चाहिए, ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में योगदान दे सकें। कार्यक्रम के दौरान क्लब के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने राज्य मंत्री के समक्ष क्लब की ओर से कराए जा रहे तमाम जनउपयोगी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी भी दी।इस दौरान क्लब सचिव संजय अग्रवाल, संजय बंसल, नवीन बंसल, राकेश अग्रवाल, अजीत सिंह , विजय बडोनी, सुदामा सिंघल, विशाल तायल, गोविंद अग्रवाल,संजीव शर्मा, राजीव गर्ग,निखिल गोयल , सुशील गोयल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: