चीनी उत्पादों के खिलाफ ऋषिकेश डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन का फूटा गुस्सा , जोरदार प्रदर्शन कर चाइना के उत्पादों की जलाई होली

चीनी उत्पादों के खिलाफ ऋषिकेश डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन का फूटा गुस्सा , जोरदार प्रदर्शन कर चाइना के उत्पादों की जलाई होली
ऋषिकेश- तीर्थ नगरी में आज चाइना के उत्पादों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुआ। ऋषिकेश डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के बेनर तले लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन के बाहर एकत्र हुए विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने चाइना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भले ही एल ए सी से भारत के दबंग रूख एवं दुनिया के दबाव में आकर चाइना ने अपनी सेनाओं को पीछे कर लिया हो लेकिन इससे गलवन घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा धोखे से 20 जांबाज भारतीय सैनिकों की गई हत्या का आक्रोश शांत नही हुआ है।
कैट के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष कोहली ने कहा कि भारत में चीन से 5. 25 लाख करोड़ का माल आता है। हमारा लक्ष्य है कि 1 वर्ष में एक लाख करोड रुपए का व्यापार गतिरोध चीन को झटका दिया जाए। चाइना को आर्थिक मोर्चे पर विफल करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देशवासी वियतनाम और ताइवान से व्यापार के पक्ष में हैं परंतु चीन से कदापि नहीं। उन्होंने आह्वान किया कि चीन के उत्पादों का बहिष्कार किया जाए। डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन नारंग ने कहा कि देश चीन की विस्तार वादी नीति का विरोध करते हैं। चीन के उत्पादों के बहिष्कार के लिए जनसाधारण में जागरूकता की आवश्यकता है। पंकज गुप्ता के संचालन में चले विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्यमंंत्री कृृृष्ण कुमार सिंघल, रामकुमार कश्यप, विवेक वर्मा ,के के लाम्बा , हर्षित गुप्ता ,सौरभ गर्ग, संदीप मल्होत्रा ,राकेश रावल, संजय व्यास ,पं ज्योति शर्मा, रवि जैन, ललित मोहन मिश्रा, मदन मोहन शर्मा, गोपाल नारंग ,हर गोपाल अग्रवाल, नरेश अग्रवाल ,हितेन्द्र पँवार , अमृतलाल कालड़ा ,प्रदीप गुप्ता, राजीव अग्रवाल,हरि चरण सिंह ,गगनदीप बेदी श्रवण जैन, राजेश भट्ट आदि शामिल रहे।